दिल्ली: ‘गोगी गैंग’ के तीन शॉर्प शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(SOS-1) के इंस्पेक्टर आलोक राजन की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ‘गोगी गैंग’ के तीन प्रमुख शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इन खतरनाक अपराधियों की पहचान राहुल, अंकित व सचिन के रूप में हुई है। इनके पास से 3 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस व नरेला इलाके से चोरी हुई एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(SOS-1) के ACP अरविंद कुमार के निर्देशन तथा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड-1) के इंस्पेक्टर आलोक राजन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर संदीप, ASI सुरेंद्र, बिजेंद्र, योगेश, हेड कांस्टेबल संदीप, नीरज, अशोक, रमेश और कांस्टेबल राज आर्यन शामिल थे।

इंस्पेक्टर आलोक राजन

गिरफ्तार अपराधियो में 22 वर्षीय राहुल, पुत्र कर्मवीर सिंह, निवासी गांव भदौस, थाना इसराना, जिला पानीपत(हरियाणा) के बारे में जानकारी सामने आई है, कि यह पहले भी अंबाला में डकैती के एक मामले में शामिल रहा है। जहां तक इसकी शैक्षणिक योग्यता की बात है, यह 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई कर रखा है। जबकि 21 वर्षीय सचिन उर्फ चिनू, पुत्र रकम सिंह, निवासी गांव कालख, थाना इसराना, जिला पानीपत(हरियाणा) 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई कर रखा है। वहीं 21 वर्षीय अंकित, पुत्र हुकुम चंद, निवासी गांव भदौस, थाना इसराना, जिला पानीपत (हरियाणा) 12 वीं पास है।
उपरोक्त तीनो आरोपियों को राजधानी के नरेला इलाके में स्थित ‘स्मृति वन पार्क’ के पास से तब गिरफ्तार किया गया, जब यह तीनो बदमाश अपने गिरोह सरगना गोगी के निर्देश पर इलाके में किसी शख्स से जबरन धन उगाही की योजना बना रहे थे।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।