दिल्ली: अन्तर्राज्यीय ‘वाहन चोर गिरोह’ का खुलासा, लाजपतनगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर, दिल्ली एनसीआर व हरियाणा में सक्रिय एक अन्तर्राज्यीय ‘वाहन चोर गिरोह’ का खुलासा किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विजय कुमार सिंह व राम सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनो आरोपियों के पास से जिंदा कारतूस के साथ एक कंट्री मेड पिस्टल, दो चोरी की कार(मारुति स्विफ्ट व सेंट्रो), एक ड्रिल मशीन, कार की 5 डुप्लीकेट चाबी, कार की लॉक तोड़ने में इस्तेमाल किट, कार की चोरी में इस्तेमाल होने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और एक नोट बुक की बरामदगी हुई है। बरामद नोट बुक में यह जानकारी दी गई है, कि अलग-अलग कार की लॉक कैसे तोड़े जाते हैं। इसके अलावा इनसे करीब आधा दर्जन मामलों के खुलासे की खबर है। ऐसे में दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी निःसंदेह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, लाजपतनगर सब डिवीजन के ACP मनोज कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा सनलाइट कॉलोनी थाने के SHO इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम PP सराय काले खान के प्रभारी तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर बाबूलाल, सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश, राहुल व कांस्टेबल विनोद और कांस्टेबल जय कुमार शामिल थे। दोनो आरोपी अलग-अलग समय मे सराय काले खान इलाके से पकड़े गए। लेकिन पुलिस टीम की कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP मनोज सिन्हा

पकड़े गए दोनो अपराधियों की पहचान 27 वर्षीय विजय कुमार सिंह, पुत्र यादराम, निवासी रामनगर, पलवल(हरियाणा) और 42 वर्षीय राम सिंह, पुत्र बंशीराम, निवासी गांव ढूंढ़साह, थाना पलवल, जिला फरीदाबाद(हरियाणा) के रूप में हुई है। इनमे गिरोह का सरगना राम सिंह बताया जाता है, जिसपर तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।