दिल्ली: गोदामो में चोरी कर आतंक का पर्याय बने ‘पप्पू/चिरकुट गैंग’ का खुलासा, आउटर डिस्ट्रिक्ट के DCP समीर शर्मा के मार्गदर्शन में Ps मुंडका SHO गुलशन नागपाल, SI अमित, CT प्रशांत व सोनू की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में स्थित गोदामों में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ‘पप्पू/चिरकुट गिरोह’ का खुलासा करते हुए, गिरोह के मास्टरमाइंड सहित मुख्य रिसीवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए आरोपियों से चोरी की 1120 किलोग्राम प्लास्टिक दाना, वारदात में इस्तेमाल एक टाटा वाहन व नक़द 19,000 हज़ार रुपये की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समीर शर्मा के मार्गदर्शन, नांगलोई सब डिवीजन के ACP महेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन तथा मुंडका थाने के SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, जांबाज कांस्टेबल प्रशांत व सोनू शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड शातिर चोर 47 वर्षीय पप्पू, पुत्र हरि सिंह, निवासी गांव कठोलिया, थाना पीपी गंज, जिला महराजगंज (उत्तरप्रदेश) और गिरोह के मुख्य रिसीवर महबूब उर्फ चिरकुट, पुत्र सय्यद आलम, निवासी गांव बंगरुआ, जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। दोनो आरोपी विगत कुछ साल से दिल्ली में रह रहे थे।

SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल (कुशल नेतृत्व)

धरे गए आरोपियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे गिरोह सरगना पप्पू के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं।
बता दें कि यह वही गिरोह है, जिसने 2 मार्च की रात मुंडका इलाके में स्थित एक गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।