दिल्ली: चार गुर्गों के साथ गिरफ्तार शातिर लुटेरा राजेश पिपलथलिया से बादली इलाके से चोरी की 15 लाख रुपये की ‘ब्रास आइटम’ बरामद, जीटीबी एंक्लेव थाने के SHO इंस्पेक्टर अरुण कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आधा दर्जन संगीन वारदातों मे संलिप्त ‘राजेश पिपलथलिया गिरोह के मास्टरमाइंड को उसके चार अन्य गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक गैस सिलेंडर, मकान तोड़ने में इस्तेमाल उपकरण व समयपुर बादली इलाके से चोरी की करीब 15 लाख रुपये की ब्रास आइटम (नल के स्पेयर्स पार्ट्स) की बरामदगी के साथ, इनसे कुछ सनसनीखेज मामलों के खुलासे की भी खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके जीटीबी इन्क्लेव थाने के SHO इंस्पेक्टर अरुण कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार विश्राम, हेड कांस्टेबल रोहताश, शशिकांत, कांस्टेबल परमिंदर, अमित व शुभम शामिल थे। पुलिस टीम ने इस गिरोह का खुलासा किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

मकान का ताला तोड़ने में इस्तेमाल बरामद उपकरण

पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह सरगना खूंखार लुटेरा 32 वर्षीय राजेश उर्फ राजेश पिपलथलिया, पुत्र साधुराम, निवासी मकान नंबर A-52, सराय पीपल थला, आजादपुर (दिल्ली), 26 वर्षीय अनिल, पुत्र जियालाल, निवासी अंबेडकर कैंप, JMI एरिया, शाहदरा (दिल्ली), 26 वर्षीय वकील खान उर्फ साहिल खान, मेहबूब खान, निवासी मकान नंबर बी-15, अंबेडकर कैंप, JMI एरिया, शाहदरा (दिल्ली), 38 वर्षीय लक्ष्मण, पुत्र मोहनलाल, निवासी मकान नंबर बी-283, अंबेडकर कैंप, JMI एरिया, शाहदरा (दिल्ली) और 31 वर्षीय संजय कुंअर, पुत्र सुशील कुमार, निवासी मकान नंबर 88, गली नंबर 6, राजधानी इन्क्लेव, लोनी, गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर अरुण कुमार

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।