दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स के दो बड़े मगरमच्छों को धरा, इनसे बरामद उत्तम क्वालिटी की ‘हेरोइन’ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये बतायी जाती

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने दो अलग-अलग जगहों से नशे के दो बड़े शातिर मगरमच्छों (सप्लायर) को गिरफ्तार कर, दो बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है। पकड़े गए नशे के सौदागर दोनो आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ हकला और दिनेश उर्फ टिंडा के रूप में हुई है। इनसे उत्तम क्वालिटी की 570 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई है, जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये बतायी जाती है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (नारकोटिक्स सेल) के ACP संजीव कुमार के निर्देशन और अबतक सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र व तेज-तर्रार इंस्पेक्टर राकेश दुहान के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विशन कुमार, सब इंस्पेक्टर रवि सैनी, ASI सुभाष चंद, ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल निहाल, परमिंदर, रमेश कुमार, रमेश, संजय, कांस्टेबल सोनू तोमर, रवि कुमार, सुखबीर व संवार यादव शामिल थे।

इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र

बता दें कि पकड़े गए दोनो आरोपियों में सोनू उर्फ हकला को इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने राजधानी के उत्तम नगर इलाके में स्थित शिव विहार इलाके से गिरफ्तार किया है। जबकि दिनेश उर्फ टिंडा को इंस्पेक्टर राकेश दुहान की टीम ने वजीराबाद फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया है।

इंस्पेक्टर राकेश दुहान

पकड़े गए दोनो आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय सोनू हकला, निवासी जे जे कॉलोनी, शिव विहार, उत्तम नगर (दिल्ली) व 25 वर्षीय दिनेश उर्फ टिंडा, निवासी निकट बस स्टैंड वाली गली, मजनू का टीला (दिल्ली) के रूप में हुई है।
जहां तक दोनो अपराधियों की आपराधिक फेहरिस्त की बात है, तो बता दें कि दोनो आरोपियों पर लूट, चोरी व एक्साइज एक्ट के कई मामले विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं। इसमे सोनू उर्फ हकला पर 8 मामले पहले से दर्ज हैं, तो दिनेश उर्फ टिंडा पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।