दिल्ली: चोरी के 9 वाहनों के साथ धरे गए स्क्रैप डीलर व दो ऑटो लिफ्टर से वाहन चोरी के 7 मामले खुले, द्वारका डिस्ट्रिक्ट DCP हर्ष वर्धन के मार्गदर्शन मे डिस्ट्रिक्ट AATS इंचार्ज कमलेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी मे ताबड़तोड़ वाहन चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस के लिये चुनौती बने दो शातिर ऑटो लिफ्टर्स व एक स्क्रैप डीलर को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए अपराधियों से चोरी की 7 लग्जरी कार, चोरी की दो स्कूटी व लग्जरी वाहनों के कई पार्ट्स की बरामदगी के साथ, वाहन चोरी के 7 मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP हर्ष वर्धन के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP राम अवतार के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर धनंजय, दिनेश कुमार, ASI जितेंद्र, हेड कांस्टेबल वरुण, सोनू, मनीष, राजेश, धर्मबीर, संदीप बुडानिया, मनोज, जयराम और कांस्टेबल अरविंद शामिल थे।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान मनीष, राहुल और प्रदीप के रूप मे हुई है। बता दें कि इनमें प्रदीप पेशे से स्क्रैप डीलर है।