दिल्ली: गैंगस्टर लीला गैंग का शॉर्प शूटर धरा गया, क्राइम ब्रांच (एजीएस) के ACP नरेश कुमार के निर्देशन मे इंस्पेक्टर कृष्ण, गुलशन, SI सचिन गुलिया, ASI सुरेंद्र, मुकेश, ब्रजलाल, अगम प्रसाद, HC नरेंद्र, दीपक, विनोद, श्याम सुंदर, पप्पू, धर्मराज, तारिक अजीज व CT धीरज की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर अनिल गंजा उर्फ पहलवान उर्फ लीला गैंग के शातिर शॉर्प शूटर सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (एजीएस) के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार व इंस्पेक्टर गुलशन के संयुक्त नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर सचिन गुलिया, थानेदार सुरेंद्र, मुकेश, ब्रजलाल, अगम प्रसाद, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, दीपक, विनोद, श्याम सुंदर, पप्पू, धर्मराज, तारिक अजीज और कांस्टेबल धीरज शामिल थे।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे अपराधी

पकड़े गए खतरनाक अंतरराज्यीय अपराधी की पहचान 28 वर्षीय सुमित, निवासी नया गांव, बहादुरगढ़, झज्जर (हरियाणा) के रूप मे हुई है।
उपरोक्त अपराधी को झड़ौदा कलां गांव के पास से लोडेड पिस्टल के साथ उस समय धर दबोचा गया, जब यह अपने प्रतिद्वंदी गुट के किसी सदस्य की हत्या की कोशिश मे था।

ACP नरेश कुमार (कुशल निर्देशन)

पकड़े गए अपराधी की जहां तक अपराधी फेहरिस्त की बात है, इसपर 15 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं इस अपराधी की गिरफ्तारी से हरियाणा के बहादुरगढ़ सिटी थाना का सनसनीखेज रंगदारी मामला खुल गया है।