दिल्ली: जहां पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी वहां मिला सैटेलाइट फोन का सिग्नल!

नई दिल्ली। पीएम मोदी की लोकप्रियता ही उनकी जान की दुश्मन बन गई है। आतंकियों और नक्सलियों की धमकियां मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गई हैं। अब जहां भी मोदी का कोई कार्यक्रम होता है वहां उनके पहुंचने से पहले ही सरकारी जासूस पहुंच जाते हैं। इन्हीं जासूसों की मदद सेे सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी खबर हाथ लगी है ​जिससे उनकी नींद हराम हो गई है।

खबर है कि 30 सितंबर का मोदी गुजरात दौरे पर रहेंगे। वे कच्छ जाने वालेे हैं वहां से सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिले हैं। सुरक्षा एजेंसी को थुरया सैटेलाइट फोन का सिग्नल 24 सितंबर की रात 12 बजे के आसपास मिला। माना जाता है कि कच्छ के ऊपर से गुजरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में इस तरह के सिग्नल इस्तेमाल किए जाते हैं।

बता दें कि कच्छ पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है। यहां आए दिन पाकिस्तानी मछुआरे भारतीय सीमा से पकड़े जाते हैं। 30 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी आनंद, राजकोट और कच्छ के अंजार में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*