दिल्ली: दिल्ली पुलिस के हाथ आये कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित चार घोषित अपराधी, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन व SHO राम निवास के नेतृत्व में गठित टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दर्जनों लूट व चोरी कांड में संलिप्त दो शातिर लुटेरों सहित चार ऐसे घोषित अपराधियों को ढूंढ निकाला है, जो पिछले कई वर्षों से कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित थे। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP विवेक भगत

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट स्थित समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर राम निवास के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रवेश, संजय, कृष्ण, कांस्टेबल राकेश, नरेंद्र, विवेक, जय सिंह व नरेंद्र शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए तीन शातिर अपराधियों की पहचान घोषित अपराधी विनोद उर्फ मंगल, निवासी निकट साईं बाबा मंदिर, बादली एक्सटेंशन (दिल्ली), घोषित अपराधी राज किशोर, निवासी संजय कॉलोनी, समयपुर (दिल्ली) और महिला घोषित अपराधी जगरिओ, निवासी झुग्गी, निकट फाटक नंबर 8, एमसीडी कॉलोनी, समयपुर (दिल्ली) के रूप में हुई है। जबकि इनके अलावा एक अन्य घोषित अपराधी विपिन कुमार उर्फ बबलू, निवासी राणा पार्क, सिरसपुर (दिल्ली) के बारे में भी पता चला। लेकिन विपिन की मौत वर्ष 2012 में हो गई थी।

आरोपी

बता दें कि उपर्युक्त चारो आरोपी कई मामलों में कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित के साथ समयपुर बादली थाने के घोषित अपराधी बताएं जाते हैं।

पुलिस टीम की गिरफ्त में महिला आरोपी

चारो अपराधियों में विनोद पर लूटपाट के 16 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। यह 7 वर्षों से Absent था। जबकि महिला अपराधी जगरिओ पर 11 मामले पहले से दर्ज हैं। यह 4 वर्षों से Absent थी। वहीं, राज किशोर के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। यह छह माह से Absent था। इनकी अलावा विपिन पर छह मामले हैं। यह 13 साल से Absent था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।