दिल्ली: दो खतरनाक शॉर्प शूटरों की गिरफ्तारी से बुराड़ी थाना इलाके में सरेआम दिनदहाड़े घटित ‘दोहरे हत्याकांड’ का खुलासा, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड) के ACP उदयबीर सिंह बिधूड़ी की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो शातिर शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार कर, पिछले दिनों राजधानी के बुराड़ी इलाके में सरेआम दिन-दहाड़े हुए सनसनीखेज ‘दोहरे हत्याकांड’ का खुलासा कर लिया है। पकड़े गए दोनो आरोपी शूटरों की पहचान शाही हसन उर्फ साइसन और जाहिद उर्फ हकला के रूप में हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, अबतक सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड-2) के ACP उदयबीर सिंह बिधूड़ी के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर रमेश लाम्बा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर तरुण राणा, हेड कांस्टेबल राजेश, प्रदीप, कांस्टेबल युवराज, देवेंद्र व अमित शामिल थे। पुलिस टीम ने दोनो खतरनाक अपराधियों को नरेला इंडस्ट्रियल इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह किसी साथी से मिलने आये हुए थे।

ACP उदयबीर सिंह बिधूड़ी

पकड़े गए दोनो शूटरों की पहचान 20 वर्षीय शाही हसन उर्फ साइसन, पुत्र मेहंदी हसन, निवासी मकान नंबर A-35, गली नंबर 1/1, पार्ट 2, जनता विहार, मुकुंदपुर (दिल्ली) और 24 वर्षीय जाहिद उर्फ हकला, पुत्र स्वर्गीय इकबाल, निवासी मकान नंबर A-35, गली नंबर 1/1, पार्ट 2, जनता विहार, मुकुंदपुर (दिल्ली) के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि यह दोनो शातिर अपराधी मूल रूप से गांव पुरदीन नगर, थाना सिकंदरा राव, जिला हाथरस (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले हैं। मामले में एक सह आरोपी सद्दाम (शाही हसन उर्फ साइसन का बड़ा भाई) अबतक फरार है। सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए उसके सभी संभावित ठिकानों पर लगातार पुलिस दल की दबिश जारी है। वहीं पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों की निशानदेही पर, इन्होंने वारदात के समय जो कपड़े पहने थे, खून सने उक्त कपड़ों की भी बरामदगी कर ली है।
बता दें कि बुराड़ी थाना इलाके में 9 दिसंबर, 20 को सरेआम दिन-दहाड़े अवैध गतिविधियों में लिप्त व पेशे से प्रॉपर्टी डीलर अनुज व उसके दोस्त आनंद उर्फ ब्राह्मण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पकड़े गए दोनो आरोपियों ने खुलासे में बताया कि वह दोनो पहले, दोनो मृतकों के लिये उनकी अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे। इधर इन दोनो आरोपियों ने उनके गलत काम में साथ देने से मना किया, तो दोनो मृतकों ने उनकी काफी बेइज्जती की थी। इसी खुंदक में इन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।