दिल्ली: दो गुर्गों के साथ गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय हाईवे लुटेरा अमित से खुले 11 मामले, वसंतकुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट की ताबड़तोड़ वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे एक अन्तर्राज्यीय हाईवे लुटेरा गैंग का खुलासा किया है। पकड़े गए अपराधियों में गिरोह का मास्टरमाइंड अमित व उसके दो अन्य प्रमुख सहयोगी हैं। इनकी गिरफ्तारी से लूट व चोरी के 11 सनसनीखेज मामलों के खुलासे के साथ, नकदी सहित अनेक बहुमूल्य सामानों व वारदात में इस्तेमाल घातक हथियारों की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP नरेश कुमार (वसंतकुंज सब डिवीजन)

यह कामयाबी मिली है, वसंतकुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा वसंतकुंज साउथ थाने के SHO इंस्पेक्टर अजय सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रोहित कुमार, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, जसबीर, शिक्षित, संदीप, ASI राम निवास, हेड कांस्टेबल मुनेश, रविंद्र, कांस्टेबल जगप्रवेश, संदीप, प्रवीण व सचिन शामिल थे। पुलिस टीम ने इस अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अपराधियों में गिरोह के मास्टरमाइंड 26 वर्षीय अमित, पुत्र हेत राम, निवासी मकान नंबर C-2/175, गली नंबर 1, विजय इन्क्लेव, डाबरी मोड़ (दिल्ली), 19 वर्षीय रोहित, पुत्र राजू मेहताब, निवासी C-2/175, गली नंबर 1, विजय इन्क्लेव, डाबरी मोड़ (दिल्ली) और पवन कुमार, पुत्र सोरेन सिंह, निवासी मकान नंबर RZ B/34, गली नंबर 2, विजय इन्क्लेव, डाबरी मोड़ (दिल्ली) शामिल हैं। पकड़े गए उपर्युक्त आरोपियों में अमित व पवन कुमार पर पहले से भी मामले दर्ज हैं।
अपराधियों से वारदात में इस्तेमाल 2 कंट्री मेड पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 बटनदार चाकू, फेक नंबर प्लेट के साथ 1 स्विफ्ट डेज़ीरे कार के अलावा लूट व चोरी के 78500 रुपये नक़द, 4 मोबाइल फोन, 1 वायर कटर, 10 एटीएम कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 गोल्डन रिंग, 2 कलाई घड़ी व कुछ आर्टिफिशयल ज्वेलरी की बरामदगी हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।