दिल्ली: गुर्गे के साथ गिरफ्तार शातिर ऑटो लिफ्टर्स दीपक की गिरफ्तारी से कई मामले खुले, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर ऑटो लिफ्टर्स दीपक को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी से वाहन चोरी के करीब आधा दर्जन मामलों के खुलासे के साथ, चोरी की 3 TSR की बरामदगी की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के निर्देशन व तेज-तर्रार ASI अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में जांबाज हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, रमेश कुमार, कांस्टेबल संदीप, पंकज, इरशाद, पुष्पेंद्र व विकास शामिल थे।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड 27 वर्षीय दीपक, पुत्र जगजीवन, निवासी मकान नंबर 147, ओखला गांव, मेन मार्किट, जामिया नगर (दिल्ली) व 22 वर्षीय प्रदीप गुप्ता, पुत्र दया शंकर, निवासी मकान नंबर 151, ओखला मेन मार्किट, जामिया नगर (दिल्ली) शामिल हैं।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार

बता दें कि अंबेडकर नगर इलाके में स्थित BRT रोड से गिरफ्तार उपर्युक्त दोनो आरोपियों में गिरोह सरगना दीपक के खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।