दिल्ली: पिंजरे में आतंक का पर्याय बने ‘काना गिरोह’ का सरगना, लाजपतनगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा की टीम ने धरा

नई दिल्ली। राजधानी में ताबड़तोड़ लूट, चोरी व स्नैचिंग की वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘काना गिरोह’ के सरगना खूंखार अपराधी गोविंदा उर्फ काना को गिरफ्तार कर लिया गया है। बहरहाल इससे हालिया तीन सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है। कुछ अन्य मामले भी खुलेंगे, सूत्र का कहना। निःसंदेह इस खतरनाक अपराधी की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी


यह कामयाबी मिली है, साउथ वेस्ट दिल्ली के लाजपतनगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा के निर्देशन तथा सनलाइट कॉलोनी थाने के ATO इंस्पेक्टर कुंअर सैन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। इस टीम में सराय काले खान पुलिस पोस्ट के प्रभारी तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर बाबूलाल मीणा के अलावा अनुभवी कांस्टेबल अनुज, वीरेंद्र व पवन शामिल थे। पुलिस टीम ने खतरनाक अपराधी गोविंदा उर्फ काना को इलाके में एन एच 24 से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह किसी वारदात की योजना में था।

ACP मनोज सिन्हा


पुलिस टीम के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी गोविंदा उर्फ काना से एक कंट्री मेड पिस्टल व जिंदा कारतूस की बरामदगी के साथ चोरी की बाइक व स्नैचिंग के कुछ मोबाइल फोन की बरामदगी की खबर है।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।