दिल्ली: पिंजरे में ड्रग सप्लायर मो. रिफाकत, क्राइम ब्रांच(नारकोटिक्स) के ACP जितेंद्र झा की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में ड्रग सप्लाई के धंधे में लिप्त मोहम्मद रिफाकत को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से धंधे में इस्तेमाल बाइक के साथ उत्तम क्वालिटी की 200 ग्राम हेरोइन की बरामदगी की खबर है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख बताई जाती है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP जितेंद्र झा

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(नारकोटिक्स सेल) के ACP जितेंद्र झा के निर्देशन तथा तेज-तर्रार इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। इस पुलिस टीम में ASI अब्दुल बरकत, मोहम्मद इस्माइर, हेड कांस्टेबल रवींद्र व कांस्टेबल राजेन्द्र शामिल थे।

इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र

पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से गांव कदरवारी, जिला बदायूं(यूपी) का रहने वाला है। बहरहाल यह एक किराए के मकान में दिल्ली के मोहन गार्डेन इलाके में रह रहा था।
पुलिस तफ्तीश जारी है।