दिल्ली: पिंजरे में ‘सुपर झपटमार’ बाबू, कालका जी सब डिवीजन के ACP गोविंद शर्मा की टीम ने धरा

नई दिल्ली। राजधानी में झपटमारी व चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘बाबू गिरोह’ के सरगना सूरज उर्फ बाबू को उसके एक प्रमुख सहयोगी प्रकाश उर्फ चूहा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित कालकाजी सब डिवीजन के ACP गोविंद शर्मा के निर्देशन तथा कालकाजी थाने के ATO इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार व ASI प्रवीण कुमार शामिल थे।
पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दोनो आरोपियों से दो बटनदार चाकू व चोरी के तीन मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ तीन आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है।
गिरफ्तार दोनो आरोपियों में गिरोह सरगना 24 वर्षीय सूरज उर्फ बाबू उर्फ शिवराम दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके का रहने वाला है। इसके खिलाफ विभिन्न थानो में 10 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि प्रकाश उर्फ चूहा के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह भी कल्याणपुरी इलाके का रहने वाला बताया जाता है। बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।