दिल्ली: पुलिस वर्दी में ठगी करने वाला ‘गुरुघण्टाल ठग’ काली बस्ती का निकला, लाजपतनगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा के निर्देशन व SHO धर्म देव के नेतृत्व में गठित टीम ने धरा

नई दिल्ली। राजधानी के विभिन्न इलाकों में पुलिस की वर्दी में ठगी के धंधे में संलिप्त ‘गुरुघण्टाल ठग’ धरा गया। इसके पास से ठगी के दो मोबाइल फोन, कुछ अन्य सामान व वारदात में इस्तेमाल पुलिस वर्दी की बरामदगी के साथ, इससे कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन, लाजपतनगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा के निर्देशन तथा लाजपतनगर थाने के SHO इंस्पेक्टर धर्म देव के नैतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अमित ग्रेवाल, PSI अमनदीप राणा, कांस्टेबल लखन व पूरण शामिल थे।
पकड़े गए गुरुघण्टाल ठग की पहचान 26 वर्षीय महेंद्र पाल उर्फ संदीप, पुत्र स्वर्गीय रामजस, निवासी झुग्गी नंबर 674, काली बस्ती, उत्तमनगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।

ACP मनोज सिन्हा (लाजपतनगर सब डिवीजन)

बता दें कि यह वही ठग है, जो 9 जून की सुबह करीब 10 बजे लाजपतनगर इलाके में पुलिस वर्दी में राजेंद्र नामक एक शख्स को समान चेक कराने के बहाने रोका। फिर उसका सामना लेकर बाइक पर भाग निकला था।

SHO इंस्पेक्टर धर्म देव (Ps लाजपतनगर)

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।