दिल्ली: ‘भलस्वा डेयरी सशस्त्र डकैती कांड’ का मास्टरमाइंड निकला खूंखार अपराधी ‘लकी’, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी प्रणव तायल के मार्गदर्शन में स्पेशल स्टाफ इंचार्ज ईश्वर सिंह की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में घटित ‘बहुचर्चित भलस्वा डेयरी सशस्त्र डकैती कांड’ का खुलासा करते हुए, वारदात के मुख्य मास्टरमाइंड शातिर लुटेरा ‘लकी’ को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी प्रणव तायल के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP ब्रह्मजीत सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह, थानेदार रूपेश, रविंद्र, हेड कांस्टेबल स्वराज, कांस्टेबल अमन, राजेश व अक्षय शामिल थे।

इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह

पकड़े गए खतरनाक अपराधी की पहचान 26 वर्षीय प्रशांत उर्फ लकी, निवासी जहांगीरपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने इसे रोहिणी के सेक्टर 3 इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह बदमाश अपने किसी साथी से मिलने जा रहा था।
पकड़े गए इस शातिर अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इसके खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं, यह जहांगीरपुरी थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में पैरोल जंपर है। इसके अलावा इसने पैरोल अवधि के दौरान एक सशस्त्र डकैती व मारपीट की एक अन्य घटना को अंजाम दिया था। जहां तक इसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात है, इसके दादा, पिता, नानी व मामा सहित कई अन्य रिश्तेदार अपने थाना क्षेत्र के घोषित अपराधी बताए जाते हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।