दिल्ली: 4 अपराधियों की गिरफ्तारी से पटेल नगर में 5 साल पहले घटित ‘ब्लाइंड मर्डर केस’ खुला, क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर जय प्रकाश(जेपी) की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के पटेल नगर इलाके में पांच साल पहले घटित उस्मान खान नामक एक शख्स की ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए, वारदात के मास्टरमाइंड सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में चारो आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच (STARS-1) के ACP मनोज दीक्षित के निर्देशन तथा अबतक सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके इंस्पेक्टर जय प्रकाश (जेपी) के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सम्राट खतियान, हाशिम खान, हेड कांस्टेबल सुधीर, भूपेंद्र और कांस्टेबल विकास शामिल थे।

इंस्पेक्टर जय प्रकाश (कुशल नेतृत्व)

पकड़े गए हत्यारों की पहचान वारदात के मास्टरमाइंड 27 वर्षीय रोहित, पुत्र लक्ष्मी नारायण, निवासी मकान नंबर 3584/9, रैगर पूरा, करोलबाग (दिल्ली), 27 वर्षीय रिंकू उर्फ भूपेश, पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी मकान नंबर 3584/9, रैगर पूरा, करोलबाग (दिल्ली), 28 वर्षीय सचिन उर्फ गौरव, पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी मकान नंबर 3584/9, रैगर पूरा, करोलबाग (दिल्ली) और 26 वर्षीय दीपांशु उर्फ मोंटू, पुत्र दीवान चंद, निवासी 16/270, गली नंबर 3, बापा नगर, करोलबाग (दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
बता दें कि 5 साल पहले 28 दिसंबर, 2016 की रात करीब आठ बजे पटेल नगर इलाके में स्थित रॉक गार्डन के पास 25 वर्षीय युवक उस्मान खान, पुत्र शौराब खान, निवासी मकान नंबर Z-36A, रणजीत नगर (दिल्ली) की कुछ युवकों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। इस मामले का कोई सुराग नही था।
गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी रोहित ने पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में खुलासा किया कि मृतक उस्मान खान ने उसकी गर्लफ्रैंड के साथ छेड़छाड़ की थी। इस वजह से उसने पकड़े गए अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस्मान खान की हत्या कर दी थी।