दिल्ली: मात्र 24 घंटे के अंदर खुला Ps मोहन गार्डन का सनसनीखेज डकैती कांड, क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र मे घटित सनसनीखेज डकैती कांड का खुलासा मात्र 24 घंटे के अंदर करते हुए, वारदात के मास्टरमाइंड सहित सभी डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए डकैत गैंगस्टर नीरज बवाना – नवीन बाली गैंग के निकले। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे डकैत

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सतवीर व अरविंद की टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर सचिन गुलिया, राजबीर, थानेदार पवन, सुरेंद्र, मुकेश, बृजलाल, हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर, अरविंद, योगेश, मिंटू, पप्पू, प्रशांत, नरेंद्र, धर्मराज, दीपक, मिंटू, विनोद, कांस्टेबल धीरज और हेमंत शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान वारदात के मास्टरमाइंड साहिल जैन उर्फ चिंटू, निखिल, अंकित, गौतम और अभिषेक के रूप मे हुई है।

ACP नरेश कुमार

पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमें साहिल पर पहले से 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि निखिल पर 5 और अंकित पर 5 मामले पहले से दर्ज हैं।
पकड़े गए उपरोक्त खतरनाक अपराधियों से दो लोडेड पिस्टल व वारदात के दौरान इस्तेमाल दो बाइक की बरामदगी हुई है।
बता दें कि यह वही डकैत हैं, जिन्होंने 27 जुलाई की रात Ps मोहन गार्डन इलाके मे पिस्टल की नोक पर सनसनीखेज डकैती कांड को अंजाम दिया था।