दिल्ली: मात्र 3 घंटे के अंदर खुला NIA इलाके में घटित लूटकांड, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन व Ps NIA के SHO अशोक कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के NIA इलाके में घटित लूटकांड का खुलासा मात्र तीन घंटे के अंदर कर, वारदात के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरे से लूट की पूरी सामान की बरामदगी के साथ, वारदात में इस्तेमाल तेजधार हथियार की बरामदगी भी हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरा

यह कामयाबी मिली है, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा NIA थाने के SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार थानेदार जय भगवान, कांस्टेबल राहुल व कांस्टेबल पवन शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP नीरव पटेल

पकड़े गए शातिर लुटेरे की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड दिनेश, निवासी जे जे कॉलोनी, बवाना (दिल्ली) के रूप में हुई है। इसके साथ एक नाबालिग भी शामिल है।
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर NIA इलाके में इदरीश नामक एक शख्स को लूट लिया था।

SHO अशोक कुमार

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।