दिल्ली: कई वारदातों में लिप्त शातिर घोषित अपराधी सोनू धरा गया, अलीपुर थाने के SHO संजीव कुमार की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त शातिर घोषित अपराधी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

दाएं: पकड़ा गया अपराधी

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल विकास व जांबाज कांस्टेबल रणजोत शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार

पकड़े गए खतरनाक अपराधी की पहचान 30 वर्षीय सोनू कुमार सिंह उर्फ सोनू, पुत्र रविंद्र सिंह, निवासी मकान नंबर 67, शकूरपुर बस्ती (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि यह अपराधी वर्ष 2017 से बादली थाने का भगोड़ा अपराधी भी है। बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।