दिल्ली: मोस्ट वांटेड शातिर लुटेरा भूरा व राका की गिरफ्तारी से 15 मामले खुले, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर आशीष दुबे, सचिन मान, HC संदीप, अनिल, CT जितेंद्र, प्रदीप व मनजीत की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में आतंक का पर्याय बने दो मोस्ट वांटेड शातिर लुटेरा भूरा व राका को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

डीसीपी बृजेंद्र यादव (कुशल मार्गदर्शन)

कई सनसनीखेज वारदातों में संलिप्त पकड़े गए खतरनाक लुटेरों से लूट, स्नैचिंग व चोरी सहित 15 संगीन मामलों का खुलासा हुआ है।

इंस्पेक्टर आशीष दुबे

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP रिछपाल सिंह के निर्देशन, डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर आशीष दुबे व इंस्पेक्टर सचिन मान के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संदीप, अनिल, तेज-तर्रार कांस्टेबल जितेंद्र, जांबाज कांस्टेबल प्रदीप व मनजीत शामिल थे।

इंस्पेक्टर सचिन मान

पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान 25 वर्षीय शंकर उर्फ भूरा, पुत्र प्रह्लाद दास, निवासी राजा विहार, समयपुर (दिल्ली) और 19 वर्षीय रौनक उर्फ राका, पुत्र चंद्रकेश, निवासी गली नंबर 3, गुरु नानक देव कॉलोनी, मुकुंदपुर (दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।