दिल्ली: 12 घंटे के अंदर खुला ‘दिल्ली कैंट का लूटकांड’, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन में ACP अभिनेन्द्र जैन व इंस्पेक्टर राजेश मलिक की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में घटित सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा मात्र 12 घंटे के अंदर करते हुए, लूट की माल की बरामदगी सहित वारदात में संलिप्त दोनो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी गौरव शर्मा (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए शातिर लुटेरों से कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP अभिनेन्द्र जैन

यह कामयाबी मिली है, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

इंस्पेक्टर राजेश मलिक

पकड़े गए खतरनाक लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 26 वर्षीय अभिषेक उर्फ एकार, पुत्र विक्रम उर्फ बोके, ईस्ट मेहराम नगर (दिल्ली) और 19 वर्षीय विजय उर्फ नोनू, पुत्र मुरारी पासवान, निवासी मकान नंबर H 313/24, ईस्ट मेहराम नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने पिछले दिनों राजधानी के दिल्ली कैंट इलाके में एक सनसनीखेज लूटकांड को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।