दिल्ली: लूट की माल की बरामदगी के साथ 14 घंटे के अंदर खुला ‘आनंद पर्वत लूटकांड’, सेंट्रल दिल्ली की DCP श्वेता चौहान के मार्गदर्शन में Ps आनंद पर्वत SHO मुकेश अंतिल, HC अशोक व CT राजबीर की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के आनंद पर्वत थाना क्षेत्र में घटित लूटकांड का खुलासा मात्र 14 घंटे के अंदर करते हुए, लुटे गए सामान की बरामदगी सहित वारदात के मास्टरमाइंड ‘रैपर’ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से कुछ अन्य मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की DCP श्वेता चौहान के मार्गदर्शन, आनंद पर्वत थाना के SHO इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल के निर्देशन तथा हेड कांस्टेबल अशोक व कांस्टेबल राजबीर के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।
पकड़े गए शातिर लुटेरे की पहचान 22 वर्षीय सदरे आलम उर्फ सोनू उर्फ रैपर, निवासी राखी मार्किट, जखीरा (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल

धरे गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, स्नैचिंग व आर्म्स एक्ट के चार मामले पहले से दर्ज हैं।
बता दें कि यह वही लुटेरा है, जिसने 2 दिसंबर को आनंद पर्वत इलाके में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।