दिल्ली: लूट/चोरी की 50 वारदातों में संलिप्त ‘कमाल गिरोह’ के खुलासे से 11 मामले खुले, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन में ACP अभिनेन्द्र जैन, इंस्पेक्टर राजेश मलिक, SI रविंद्र, HC जयपाल, हरिओम, CT नरेंद्र, आकाश व रविंद्र की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लूट व चोरी की करीब 50 वारदातों में संलिप्त ‘कमाल गिरोह’ के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी व गिरोह के एक रिसीवर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से लूट/चोरी की काफी माल की बरामदगी के साथ, 11 सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है।

डीसीपी गौरव शर्मा (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल जयपाल, हरिओम, कांस्टेबल नरेंद्र, आकाश व रविंद्र शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP अभिनेन्द्र जैन

पकड़े गए शातिर अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 24 वर्षीय करण उर्फ कमाल, पुत्र बबलू, निवासी भंवर सिंह कैंप, वसंत विहार (दिल्ली), 19 वर्षीय विक्की मंडल, पुत्र विजय मंडल, निवासी भंवर सिंह कैंप, वसंत विहार (दिल्ली) और गिरोह के रिसीवर युवराज उर्फ सूरज, पुत्र आर बी घरती, निवासी नेपाली कैंप, वसंत विहार (दिल्ली) के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर राजेश मलिक

पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे करण व विक्की के खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से लूट सहित कई मामले दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।