दिल्ली: लूट/स्नैचिंग से आतंक का पर्याय बना शातिर अपराधी ‘सैफ’ धरा गया, नरेला ACP नीरव पटेल के निर्देशन में Ps NIA SHO अशोक कुमार, SI मोहित बटन, हेड कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल पवन कुमार व सोमवीर की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ लूट/स्नैचिंग की वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे सक्रिय शातिर लुटेरा/स्नैचर सैफ अली खान को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की नॉर्दन रेंज के जॉइंट पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र सिंह यादव व आउटर नार्थ DCP राजीव रंजन के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा NIA थाने के SHO अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर मोहित बटन, हेड कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल पवन कुमार व कांस्टेबल सोमवीर शामिल थे।

ACP नीरव पटेल

पकड़े गए खतरनाक अपराधी की पहचान 23 वर्षीय सैफ अली खान उर्फ सैफ, पुत्र सफीक खान उर्फ रफीक, निवासी मकान नंबर डी-259, जे जे कॉलोनी बवाना (दिल्ली) के रूप में हुई है।
उपर्युक्त शातिर अपराधी को इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में था।

Ps NIA SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार

पकड़े गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तारी के बाद इससे आधा दर्जन मामलों के खुलासे की खबर आ रही है। इसके अलावा इससे लूट/स्नैचिंग के कई सामान भी बरामद हुए हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।