दिल्ली: वाहन चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘गांजा गिरोह’ के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से खुले 9 सनसनीखेज मामले, समयपुर बादली थाने के SHO आशीष दुबे की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में ताबड़तोड़ वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे ‘गांजा गिरोह’ के मास्टरमाइंड पवन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ मे एक मुख्य सहयोगी भी शामिल है, जो नाबालिग है। गिरोह के खुलासे से चोरी की छह बाइक, व चोरी की तीन कार बैटरी की बरामदगी के साथ 9 सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

SHO इंस्पेक्टर आशीष दुबे

यह कामयाबी मिली है, समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर आशीष दुबे के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार इंस्पेक्टर अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र, अंकुर, कांस्टेबल जितेंद्र व रवि शामिल थे।
गिरोह के मास्टरमाइंड 20 वर्षीय पवन, पुत्र रणबीर, निवासी गली नंबर 1, जीवनपार्क, सिरसपुर (दिल्ली) को लिबासपुर इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह किसी वारदात की कोशिश में था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।