दिल्ली: शातिर ऑटो लिफ्टर मोहम्मद खालिद की गिरफ्तारी से आधा दर्जन मामले खुले, लाजपतनगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। राजधानी में सक्रिय शातिर ऑटो लिफ्टर मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से दो चोरी की बाइक व घातक हथियार की बरामदगी के साथ, इससे करीब आधा दर्जन मुकदमों के खुलासे की खबर है।
यह कामयाबी मिली है, लाजपतनगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा के निर्देशन तथा सनलाइट कॉलोनी थाने के SHO इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में PP सराय काले खान के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बाबू लाल, तेज-तर्रार कांस्टेबल कैलाश व कांस्टेबल अरुण शामिल थे।

ACP मनोज सिन्हा

पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा 24 वर्षीय ऑटो लिफ्टर मो. खालिद, पुत्र साबिर अली, निवासी मकान नंबर F-225, सत्तर वाली गली, खानपुर गांव (दिल्ली) वैसे मूल रूप से फरुखाबाद (यूपी) का रहने वाला है। इसे सराय काले खान इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह वारदात के लिये अपने शिकार की तलाश में था। इसपर लूट, स्नैचिंग व चोरी के कई मामले दर्ज हैं, ऐसे खबर आ रही है।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।