दिल्ली: 50 से ज्यादा संगीन वारदातों में संलिप्त ‘लिफ़ाफ़ेबाज गैंग’ का सरगना तीन साथियों के साथ गिरफ्तार, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 50 से ज्यादा संगीन वारदातों में संलिप्त ‘लिफ़ाफ़ेबाज गिरोह’ के सरगना बॉबी को उसके तीन अन्य प्रमुख सहयोगियों राहुल कुमार, अलिक अब्राहम व राहुल उर्फ बंटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी से लूट, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट व चोरी के करीब एक दर्जन मामलों के खुलासे के साथ, चोरी की एक हुंडई सेंट्रो कार, 6 मोबाइल फोन, आर्टिफिशियल जेवरात, वारदात में इस्तेमाल एक वॉकी टॉकी, 3 ATM, एक ही साइज के 14 बड़े लिफाफा, यूनिफार्म कैप व यूनिफार्म से मिलते-जुलते परिधान की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृव में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर राहुल मलन, सब इंस्पेक्टर संजय, ASI अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, मकसूद, कांस्टेबल पंकज, प्रदीप, अनूप, अनूप मीणा, संदीप व सोमदत्त शामिल थे। पुलिस टीम ने चारों अपराधियों को डिफेंस कॉलोनी इलाके में स्थित एमजी रिंग रोड से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह सभी आरोपी वारदात के लिए अपने शिकार की तलाश में थे।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार

पुलिस टीम के हत्थे चढ़े चारों अपराधियों में गिरोह सरगना 40 वर्षीय बॉबी, पुत्र कांची, निवासी मक्खनपुर, इंदिरापुरम, गाजियाबाद (यूपी), 29 वर्षीय राहुल कुमार, पुत्र अशोक कुमार, निवासी मकान नंबर 102, गली नंबर 2, भीम नगर, विजय नगर, गाजियाबाद (यूपी), 37 वर्षीय अलिक अब्राहम, पुत्र फिलिप अब्राहम, निवासी बागु कॉलोनी, विजय नगर, गाजियाबाद (यूपी) व 27 वर्षीय राहुल उर्फ बंटी, पुत्र धर्मवीर, निवासी मकान नंबर 1117, गली नंबर 13, प्रगति विहार, खोदा कॉलोनी, गाजियाबाद (यूपी) हैं।
बता दें कि गिरफ्तार उपर्युक्त चारों अपराधी माने हुए शातिर अपराधी हैं। इस गिरोह ने ताबड़तोड़ वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी थी। इन्हें पकड़ना पुलिस टीम के लिये एक चुनौतीपूर्ण काम था। पुलिस टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
हाथ आये चारो आरोपियों पर विभिन्न थानों में पहले से कई मामले दर्ज हैं। इनमें गिरोह के मास्टरमाइंड बॉबी पर आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग, चीटिंग व चोरी के 50 से ज्यादा मामले पहले से दर्ज हैं। यह कल्याणपुरी थाने का एब्सेंट BC भी है। जबकि राहुल पर लूट व चीटिंग के 9 मामले, राहुल उर्फ बंटी पर 6 मामले व अलिक अब्राहम पर आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा पहले से दर्ज है।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।