दिल्ली: हथियारों के जखीरे के साथ मुठभेड़ के बाद ‘बवानिया गिरोह’ के तीन सदस्य धरे गए, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में ACP मनीष लाडला, रिछपाल सिंह, इंस्पेक्टर आशीष दुबे व दर्शनलाल की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद राजेश बवानिया गिरोह के प्रमुख शॉर्प शूटर ‘रेंचो’ सहित गिरोह को दो अन्य प्रमुख सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी रेंचो के दाहिने पैर में गोली लगी है। पकड़े गए अपराधियों से पांच जिंदा कारतूस सहित एक अत्याधुनिक पिस्टल, तीन खाली कारतूस, दो जिंदा कारतूस सहित एक कंट्री मेड पिस्टल व Ps मॉडल टाउन इलाके से चोरी हुई एक बाइक की बरामदगी हुई है।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल बदमाश

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र यादव के मार्गदर्शन, बवाना सब डिवीजन के ACP मनीष लाडला व डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP रिछपाल सिंह के संयुक्त निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर आशीष दुबे व बवाना थाने के SHO इंस्पेक्टर दर्शनलाल के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

पकड़े गए बदमाश

पकड़े गए खतरनाक अपराधियों की पहचान 24 वर्षीय मनबीर उर्फ मोहित उर्फ रेंचो, पुत्र मनजीत, निवासी मकान नंबर 125, निकट दादा साध मंदिर, गांव पूठ खुर्द (दिल्ली), 42 वर्षीय नरेश, पुत्र दयाचंद, निवासी VPO कंसाला, रोहतक (हरियाणा) और 36 वर्षीय मदन, पुत्र मुन्नी राम, निवासी निकट साध महाराज मंदिर, गांव पूठ खुर्द (दिल्ली) के रूप में हुई है।

डीसीपी बृजेंद्र यादव (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए अपराधियों में रेंचो अब्सेंट घोषित अपराधी है। इसके अलावा यह हत्या, लूट व चोरी सहित कई संगीन मामलों में संलिप्त व वांछित अपराधी है।

ACP मनीष लाडला

पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपियों को मुठभेड़ के बाद Ps बवाना के पूठ खुर्द गांव से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह अपराधी हरियाणा की तरफ से दिल्ली आ रहे थे।

इंस्पेक्टर आशीष दुबे (इंचार्ज, स्पेशल स्टाफ, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट)

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।