दिल्ली: 1250 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी के साथ ‘अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट’ का खुलासा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देश पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में स्पेशल सेल (NDR) की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ‘अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट’ का खुलासा करते हुए दो अफगानिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर, उनके पास से ड्रग्स सप्लाई में इस्तेमाल लक्जरी कार के अलावा उत्तम गुणवत्ता वाली 10 किलोग्राम ‘हेरोइन’ के साथ 312.5 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ की बरामदगी की है। बता दें कि यह अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी है।

बरामद ड्रग्स

बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1250 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। ऐसे में यह निःसंदेह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देश पर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर IPS संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (नई दिल्ली रेंज) के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह के निर्देशन तथा ACP ललित मोहन नेगी व ACP हृदयभूषण के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विनोद कुमार बडोला, अरविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर सुंदर गौतम और यशपाल सिंह सहित करीब एक दर्जन जांबाज पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
राजधानी के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के नजदीक से पकड़े गए दोनो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों की पहचान अफगानी नागरिक 23 वर्षीय मुस्तफा स्तनिकज़ी और 44 वर्षीय रहीमुल्लाह रहीमी के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।