दिल्ली: 2 वर्ष बाद धरा गया शातिर अपराधी टिंकू, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान के मार्गदर्शन में Ps आनंद पर्वत SHO मुकेश अंतिल, ASI प्रवीण व कांस्टेबल दुलाराम की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो वर्षों से फरार शातिर अपराधी ‘टिंकू’ को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, सेंट्रल दिल्ली डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान के मार्गदर्शन, आनंद पर्वत थाने के SHO इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल के निर्देशन तथा तेज-तर्रार थानेदार प्रवीण के नेतृव में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में जांबाज कांस्टेबल दूला राम शामिल थे। अपराधी को इलाके के नेहरू नगर क्षेत्र से पकड़ा गया है।

SHO इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल

धरे गए अपराधी की पहचान मूल रूप से इटावा (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले पवन उर्फ अमित उर्फ टिंकू, निवासी नेहरू नगर, आनंद पर्वत (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि उपरोक्त आरोपी को Ps आनंद पर्वत में दर्ज बलात्कार के एक मामले में कोर्ट द्वारा आजीवन की सजा सुनाई गई थी। लेकिन यह 21 मई, 20 को पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गया था।