दिल्ली: 25 लाख की कीमत की गांजा बरामदगी के साथ अन्तर्राज्यीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में ACP विजय सिंह, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, SI विकास यादव, दिनेश, ASI तोपेश, जितेंद्र, बिजेंद्र, HC जगत, सोनू, देवेंद्र, संदीप, CT इंदर, प्रवीण, सत्येंद्र, विनीत, परविंदर व अरविंद की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो विभिन्न घटनाओं में तीन अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर, उनके पास से उत्तम क्वालिटी की 79.950 किलोग्राम गांजा की बरामदगी की है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये बताई जाती है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर विकास यादव, कई सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके सब इंस्पेक्टर दिनेश, थानेदार तोपेश, जितेंद्र, बिजेंद्र, हेड कांस्टेबल जगत सिंह, सोनू, देवेंद्र, संदीप, कांस्टेबल इंदर, प्रवीण, सत्येंद्र, विनीत, परविंदर व अरविंद शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

DCP शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

पकड़े गए शातिर ड्रग्स तस्करों की पहचान 30 वर्षीय राजू, पुत्र ऋषिपाल सिंह, निवासी मकान नंबर सी-10, रघुवीर एन्क्लेव, निकट नांगलोई बस स्टैंड, नजफगढ़ (दिल्ली), 42 वर्षीय पप्पू इस्तियार, पुत्र वसरूद्दीन, निवासी उस्मानपुर (दिल्ली) और 40 वर्षीय मुस्ताक अहमद, पुत्र अब्दुल रज्जाक, निवासी मकान नंबर एल- 45/46, चाणक्या प्लेस, पार्ट-2, डाबरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।

ACP विजय सिंह

धरे गए आरोपियों से उत्तम क्वालिटी की 79.950 किलोग्राम गांजा की बरामदगी के साथ, तस्करी में इस्तेमाल एक बाइक, एक स्कूटी व तीन मोबाइल फोन की बरामदगी की खबर भी आ रही है।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।