दिल्ली: 25 संगीन वारदातों में संलिप्त शातिर ड्रग्स तस्कर से 50 लाख की ‘हेरोइन’ बरामद, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (नारकोटिक्स सेल) के इंस्पेक्टर राकेश दुहान की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 25 संगीन वारदातों में संलिप्त शातिर ड्रग्स तस्कर सनी उर्फ प्रेम को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से उत्तम क्वालिटी की 280 ग्राम ‘हेरोइन’ की बरामदगी हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जाती है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (नारकोटिक्स सेल) के ACP अरविंद कुमार के निर्देशन व अबतक 50 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राकेश दुहान के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार थानेदार सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल सुखबीर व सुनील शामिल थे।

इंस्पेक्टर राकेश दुहान (कुशल नेतृत्व)

बता दें कि पकड़े गए शातिर अपराधी/ड्रग्स तस्कर सनी उर्फ प्रेम की आपराधिक फेहरिस्त बहुत लंबी है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी व NDPS एक्ट के 25 मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं यह सक्रिय स्नैचर के साथ सागरपुर थाने का घोषित अपराधी है। इसके अलावा यह दो मामलों में एब्सेंट था।
यह वही अपराधी है, जिसने इसी साल मार्च माह में मादीपुर इलाके में सरेआम फायरिंग कर इलाके में दशहत का माहौल व्याप्त कर दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।