दिल्ली: 30 लाख की हेरोइन के साथ शातिर ड्रग्स तस्कर ‘पिल्लू’ अपने शागिर्द सहित गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर राकेश दुहान की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 30 लाख की हेरोइन के साथ दो शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों के पास से उत्तम क्वालिटी की 270 ग्राम हेरोइन, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 30 लाख से ज्यादा बताई जाती है, की बरामदगी के अलावा ड्रग्स तस्करी में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन, एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनो आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल के ACP अरविंद कुमार के निर्देशन तथा तेज-तर्रार इंस्पेक्टर राकेश दुहान के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार सुभाषचंद, थानेदार सुधीर कुमार, कांस्टेबल सुखबीर, सुनील व अर्जुन शामिल थे। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को दिल्ली के निठारी रोड स्थित शनि बाजार चौक से गिरफ्तार किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इंस्पेक्टर राकेश दुहान

पकड़े गए दोनो ड्रग्स तस्करों की पहचान 52 वर्षीय श्रीभगवान उर्फ पिल्लू, पुत्र नफे सिंह, निवासी मकान नंबर 183, निकट शिव मंदिर, गांव किराड़ी (दिल्ली) और 53 वर्षीय उदय राज उर्फ राज, पुत्र स्वर्गीय सरदार सिंह, निवासी मकान नंबर बी-1/184, इंदर एन्क्लेव, किराड़ी सुलेमान नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।