दिल्ली: 45 मौत का वांटेड इनामी आरोपी मोहम्मद इमरान गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (SOS) के ACP उदयबीर सिंह बिधूड़ी की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वांटेड 50 हजार के इनामी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (SOS-2) के ACP उदयबीर सिंह बिधूड़ी के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर रमेश लांबा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर दीपक पांडेय, तरुण राणा, ASI अनिल, HC राजेश, ज्ञानेंद्र, कांस्टेबल युवराज, हिमांशु, अमित, संदीप व महिला कांस्टेबल मोहिनी शामिल थी।

ACP उदयबीर सिंह बिधूड़ी

पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा 40 वर्षीय मो. इमरान, पुत्र मो. यामीन, निवासी गली चिमनी वाली, पहाड़ी धीरज, रानी झांसी रोड (दिल्ली) राजधानी के सदर बाजार थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 204/19 में करीब एक साल से वांटेड था। मामले में इसकी गिरफ्तारी नही होने पर दिल्ली पुलिस ने 31 अगस्त, 20 को इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
उल्लेखनीय है कि 8 दिसंबर,19 को सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित मो. इमरान के स्वामित्व वाले मकान नंबर 8273, न्यू अनाजमंडी, सदर बाजार (दिल्ली) में आगजनी की घटना में 9 नाबालिग सहित कुल 45 लोग असमय काल के ग्रास बन गए थे। जबकि 6 नाबालिग सहित 21 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में मो. इमरान मुख्य आरोपी था।