दिल्ली: 50 लाख की गांजा की बरामदगी के साथ अन्तर्राज्यीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, क्राइम ब्रांच (SOS-1) के इंस्पेक्टर आलोक राजन की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ट्रक सहित उत्तम क्वालिटी की 610 Kg गांजा के साथ ड्रग्स तस्करी में लिप्त एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रुपये बताई जाती है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ACP विकास कुमार शेवकन्द के निर्देशन तथा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (SOS-1) के इंस्पेक्टर आलोक राजन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र, सुखबीर, थानेदार योगेश, तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल संदीप, दिनेश, अशोक, राजेश गुप्ता और कांस्टेबल संजीव शामिल थे।
पुलिस टीम के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर की पहचान 33 वर्षीय जसवीर, निवासी पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर आलोक राजन (कुशल नेतृत्व)

धरे गए शातिर अन्तर्राज्यीय अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में डकैती, तस्करी व वाहन चोरी के कई मामले पहले से दर्ज हैं। पहले यह कई बार गिरफ्तार भी हो चुका है।
बता दें कि यह गिरोह आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से गांजा लाकर दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था।
बहरहाल मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।