दिल्ली: 75 लाख की ‘हेरोइन’ के साथ अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर मोहम्मद इशाक गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (नारकोटिक्स सेल) के इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 75 लाख की ‘हेरोइन’ के साथ अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर मोहम्मद इशाक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (नारकोटिक्स सेल) के ACP मयंक बंसल के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अब्दुल बरकत, अरविंद डांगी, थानेदार मोहम्मद इस्माइल, जांबाज हेड कांस्टेबल रविंद्र मलिक, रविंद्र खोखर, बीरबल व कांस्टेबल राजेश शामिल थे।
पकड़े गए अन्तर्राज्यीय ड्रग सप्लायर की पहचान 27 वर्षीय मोहम्मद इशाक, पुत्र विलायत हुसैन, निवासी अब्दुल्लागंज, बरेली (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र

बता दें कि पुलिस टीम ने उपर्युक्त ड्रग तस्कर को राजधानी के नंदनगरी इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह मादक पदार्थ ‘हेरोइन’ की सप्लाई किसी अन्य ड्रग सप्लायर को देने जा रहा था। इसके पास से आधा किलो ‘हेरोइन’ की बरामदगी हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 75 लाख रुपये बताई जाती है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।