दिल्ली: 8 राज्यों में वांछित मेवाती मूल का खूंखार अपराधी शाहिद रफीक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार हूण व इंस्पेक्टर पवन के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मेवात के रहने वाले अन्तर्राज्यीय खूंखार अपराधी शाहिद रफीक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल व छह जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। इस मुठभेड़ में अपराधी शाहिद रफीक के पैर में गोली लगी है।

मुठभेड़ में घायल अपराधी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के ACP अतर सिंह के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर शिव कुमार हूण व इंस्पेक्टर पवन के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

इंस्पेक्टर शिव कुमार हूण

बता दें कि राजधानी के सरिता विहार इलाके से मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम के हत्थे चढ़े शातिर ATM लुटेरा/चोर शाहिद रफीक की तलाश में 8 राज्यों की पुलिस लगी थी। वहीं खबर के अनुसार, इसपर यूपी पुलिस से 25 हज़ार का इनाम घोषित था।