दिल्ली: ‘काला जठेड़ी गैंग’ के दो शॉर्प शूटर नरेला पुलिस के हत्थे चढ़े

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ‘काला जठेड़ी गैंग’ के दो प्रमुख शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ एक देशी तमंचा की बरामदगी हुई है।

ACP नीरव पटेल

यह कामयाबी मिली है, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में नरेला थाने के इंस्पेक्टर उमेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर लोकेंद्र, ASI राजेन्द्र, हेड कांस्टेबल हृदेश कुमार, प्रवीण, कांस्टेबल नवीन व नरेंद्र शामिल थे।

इंस्पेक्टर उमेश शर्मा

पकड़े गए दोनो अपराधियों की पहचान जितेंद्र खत्री (नरेला) व प्रदीप (खेड़ा) के रूप में हुई है। इनमे जितेंद पर 8 मामले नरेला थाने में पहले से दर्ज हैं। जबकि प्रदीप पर जहांगीरपुरी थाने में हत्या के प्रयास का एक मुकदमा पहले से दर्ज है, ऐसी जानकारी सामने आई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी व बरामद असला

खबर के अनुसार जितेंद्र हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में वर्ष 2020 में नरेला थाने से बंद हुआ था और करीब 10 दिन पहले ही जेल से पैरोल पर बाहर निकला था। पुलिस सूत्र की माने, तो जितेंद्र अपने मुकदमे के गवाह की हत्या की कोशिश में था। लेकिन पुलिस टीम ने इसे समय रहते उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।