पटना: ब्रह्माकुमारीज पाठशाला का उद्घाटन

पटना सिटी। पटना सिटी के नयी सड़क चौक स्थित ब्रह्माकुमारीज पाठशाला का उद्घाटन बहन संगीता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नया गीता पाठशाला ईश्वरीय सेवाओं का केन्द्र बनेगा। इस सेवा केन्द्र में शिव बाबा की याद में राजयोग किया जाएगा।

बहन संगीता ने कहा कि जहां सभी योगों का अंत होता है, वहां से राजयोग का प्रारंभ होता है। राजयोग में मन के संकल्पों से शिव बाबा के ज्ञान को चिंतन में हम लाते हैं। इस चिंतन-मनन से शक्तिशाली भाइब्रेशन उत्पन्न होता है और इससे हमारे आस पास की आत्माओं का शुद्धिकरण हो जाता है । इस प्रकार यह पाठशाला नि:संदेह ईश्वरीय सेवा का एक माध्यम बनेगा।

पाठशाला उद्घाटन के अवसर पर पटना सिटी सेवा केन्द्र बड़ी पटन देवी की संचालिका ब्रह्मकुमारी रानी दीदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद शांति देवी भी मौजूद रहीं। मौके पर डा. एन. सी. माथुर, कमल भाई, मनीष भाई, भाई चंचल और रमन केडिया समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*