मंदसौर: मासूम से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो को फांसी की सज़ा

मंदसौर। मंदसौर में 26 जून को आठ साल की स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में मंगलवार को विशेष अदालत ने दोनों अभियुक्तों को मौत की सजा सुनाई है। कोर्ट की न्यायाधीश निशा गुप्ता ने मामले में इरफान ऊर्फ भैयू (20) एवं आसिफ (24) को संबंधित धाराओं में दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई।

लोक अभियोजक बी एस ठाकुर ने बताया कि अदालत ने हाल ही में शुरू किए गए आईपीसी की धारा 376 डीबी के तहत दोनों आरोपियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। बता दें कि इस धारा के तहत 12 वर्ष से कम साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार करने पर मृत्युदंड की सजा का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि मंदसौर में इस आठ वर्षीय बच्ची को 26 जून की शाम लड्डू खिलाने का लालच देकर उस वक्त अगवा किया गया था, जब वह स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल अपने घर जा रही थी। सामूहिक बलात्कार के बाद कक्षा तीन की इस छात्रा को जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला भी किया गया था। वह 27 जून की सुबह शहर के बस स्टैंड के पास झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने इरफान एवं आसिफ को गिरफ्तार किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*