‘मैं भी इंसान हूं, कोई रोबोट नहीं: सिद्धू

नई दिल्ली। पंजाब के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के विवाद के बाद आलोचकों के हर बाउंसर जवाब दे रहे हैं। एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सिद्धू ने कहा कि वह एक इंसान हैं, कोई रोबोट नहीं।

उन्होंने सवाल किया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 1999 में लाहौर यात्रा और पीएम नरेंद्र मोदी की 2015 की पाकिस्तान यात्रा को भी क्या उनके समर्थक ‘देश विरोधी’ गतिविधियां मानेंगे।

सिद्धू ने कहा कि जनरल बाजवा ने बताया है कि पाक सरकार भारत के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर तक एक कॉरिडोर खोलने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं? उनसे मुंह फेर लेता? आखिर मैं एक इंसान हूं।

इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि क्या पहले इस तरह कोई सेनाध्यक्ष खुद चलकर किसी के पास गया था। यह एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी, जब कोई व्यक्ति आपकी तरफ हाथ बढ़ाता है तो आप भी उसकी तरफ हाथ बढ़ा देते हैं। कोई व्यक्ति यदि बिना मांगे कुछ दे रहा हो तो आप द्रवित हो जाते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*