यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का 18वें दिन, हुए 10 मैच

भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 18वें दिन दिल्ली के पांच मैदानों, रोहिणी खेल परिसर, हरी नगर खेल परिसर, साकेत खेल परिसर, किशन कुंज खेल परिसर, तालकटोरा खेल परिसर पर 10 मैचों का आयोजन किया गया।

   

आज हुए मैचों में पहले खेलते हुए मदनपुर खादर की टीम ने 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 114 रन बनाए एवं 115 रनों का लक्ष्य जसोला की टीम के सामने रखा जिसके जवाब में खेलने उतरी जसोला की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 120 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।  यहां हुए दूसरे मैच में शाहदरा की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए और 127 रन का लक्ष्य मयूर विहार की टीम के सामने रखा। जवाब में खेलने उतरी मयूर विहार की टीम 19.4 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 109 रन ही बना सकी और यह मैच शाहदरा की टीम ने जीत लिया। दिचांऊ कलां की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163 रनों का लक्ष्य मोहन गार्डन की टीम के सामने रखा जिसके जवाब में खेलने उतरे मोहन गार्डन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और यह मैच दिचाऊं कलां की टीम ने 6 रनों से जीत लिया।  

हरी नगर के मैदान पर दूसरे मैच में बापरोला की टीम ने 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 94 रन बनाए और सुभाष नगर की टीम के सामने 95 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में खेलने उतरी सुभाष नगर की टीम ने 10.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।  राजपुर खुर्द की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 129 रन बनाए और भाटी वार्ड के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में खेलने उतरी भाटी वार्ड की पूरी टीम 18.5 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई और 19 रनों से यह मैच राजपुर खुर्द ने जीत लिया।  नांगल ठाकरान की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बनाएं जिसके जवाब में खेलने उतरी मंगोलपुरी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी और यह मैच नांगल ठाकरान की टीम ने जीत लिया।  इसी मैदान पर हुए दूसरे मैच में रोहिणी-डी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रनों का लक्ष्य मुबारकपुर डबास के सामने रखा लक्ष्य का सामना करने के लिए खेलने उतरी मुबारकपुर डबास की पूरी टीम 16.5 ओवर में 73 रन बनाकर आउट हो गई और यह मैच रोहिणी-डी की टीम ने जीत लिया।  एक अन्य मैच में द्वारका की टीम ने 18.4 में 10 विकेट खोकर 118 रनों का लक्ष्य पुष्प विहार की टीम के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 122 रन बनाकर पुष्प विहार की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए श्री नरेंद्र खत्री, खेलकूद प्रकोष्ठ के सह-संयोजक श्री विनयमणि त्रिपाठी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेंद्र सिंह मोंटी, जिला अध्यक्ष श्री रोशन कंसल, श्री रामकिशोर शर्मा, श्री नीलदमन खत्री, महामंत्री श्री लोचन गुप्ता एवं श्री कृष्ण गोदारा,  श्री विनय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*