नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के एक ऐसे शातिर गिरोह का खुलासा किया है, जो फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग बैंकों में खाते खोलते। फिर अलग-अलग स्कीम का झांसा देकर लोगों से उन्हीं खातों में पैसे जमा करवाते थे। इस तरह से ये हज़ारों लोगों को लाखों का चूना लगा चुके हैं।
पुलिस के हत्थे चढ़े शाहिद रज़ा खान, इज़राइल खान, रफ़ीक और शाहिद के बारे में पुलिस का दावा है कि यह वह गिरोह है, जो दिल्ली के अलग अलग बैंको में फ़र्ज़ी दस्तावेजों के जरिये बैंक अकॉउंट खोलकर लोगों से तरह तरह की फ़र्ज़ी स्कीम बताकर उनसे पैसे जमा करने को कहते और फिर पूरा पैसा बैंक से निकाल लेते थे।
पुलिस के मुताबिक यह सभी आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। सबसे पहले एक सूचना के आधार पर पिछले साल अक्टूबर के महीने में सद्दाम खान और शाहिद रज़ा खान को पकड़ा गया। उसके बाद बाकी आरोपी अब गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह अबतक हज़ार से ज्यादा लोगों को चूना लगा चुका है।
पुलिस अब इस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
Leave a Reply