नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चोरी हुए वाहनों को खरीदकर वाहनों के पार्ट -पुर्जों को अलग-अलग कर, उसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्पेयर पार्ट्स डीलरों को बेचने वाले स्क्रैप कारोबारी ‘राजा’ को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए शातिर कबाड़ी से चोरी हुए वाहनों की लाखों रुपये की स्पेयर पार्ट्स की बरामदगी के साथ, चार चोरी के वाहनों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (NR) के डीसीपी रोहित मीणा के मार्गदर्शन, ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर आलोक कुमार राजन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह, सुरेंद्र, थानेदार योगेश, हेड कांस्टेबल अजय, अशोक, राजेश गुप्ता, कांस्टेबल कुलदीप, राम निवास और संजीव शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पुलिस टीम द्वारा राजधानी के नजफगढ़ इलाका अंतर्गत दिचाऊं कलां स्थित किराए पर लिए गए अपने गोदाम से गिरफ्तार इस शातिर कबाड़ी की पहचान 23 वर्षीय अमरप्रीत सिंह उर्फ राजा, पुत्र स्वर्गीय हरदीप सिंह, निवासी ओल्ड सहिबपुरा, तिलक नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।