पानी के दामों में बढ़ोत्तरी एवं पेयजल संकट को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के उत्तर पूर्व जिला के कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली सरकार के विरूद्ध खजूरी चैक पर धरना दिया। धरने का नेतृत्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील यादव एवं मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द नागर ने किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद श्री मनोज तिवारी एवं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने एकत्रित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
धरने पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मनोज तिवारी ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर बनी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार एक के बाद एक कर जनता को अपनी बर्बरता का एहसास करा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने छुपे हुए एजेंडे के तहत काम कर रही है। सरकार जनता को धोखा देकर भ्रष्टाचार की गुंजाइश पैदा कर रही है, हर काम में जनमत की दुहाई देकर सरकार बनाने वाले केजरीवाल ने पानी के दाम बढ़ाने से पहले जनता को होने वाली तकलीफ की कल्पना भी नहीं की।
श्री तिवारी ने कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री पीने के पानी की भी व्यवस्था न कर सके उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिल्लीवासियों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प हैं और जब-जब पथभ्रष्ट केजरीवाल जनविरोधी फैसला लेगी, भाजपा सड़क से सदन तक उसका विरोध करेगी। नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की नीतियां कुटिल और जनता को परेशान करने वाली हैं और केजरीवाल अपने घोषणापत्र के साथ-साथ जनता के साथ बेईमानी करने पर आमादा है।
श्री तिवारी कहा कि बिजली हाफ और पानी माफ का नारा देकर बनी सरकार, आम आदमी के हितों की सौदेबाजी कर कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली और पानी के दाम बढ़ा रही है जिसका दिल्ली विधानसभा के सत्र में भाजपा पुरजोर विरोध करेगी। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के इस अभियान को गली-गली, घर-घर ले जाकर मजबूत करेंगे और केजरीवाल की पोल खोलने के लिए पूरी दिल्ली में जनांदोलन करेंगे। धरने में उपस्थित कार्यकर्ताओं में प्रमुख थे प्रदेश मंत्री श्रीमती मीनाक्षी, जिला अध्यक्ष श्री अजय महावर, जिला महामंत्री श्री संजय त्यागी, निगम पार्षद श्री राजकुमार बल्लन, श्रीमती नीता बिष्ट, श्रीमती गुरजीत कौर, श्रीमती रेखा सिन्हा, पूर्व निगम पार्षद चैधरी महक सिंह, मीडिया सह-संयोजक श्री आनंद त्रिवेदी, उत्तर पूर्व जिले के युवा मोर्चा पदाधिकारी श्री विक्रम सिंह, श्री सुमित शर्मा, उपाध्यक्ष श्री निरंजन, श्री सुधीर, श्री आदित्य प्रताप, श्री सोनू डेढ़ा, श्री विकास गुप्ता, श्री नितिन शर्मा, श्री आशीष शर्मा, श्री हिमांशु, श्री निखिल भाटी, श्री सौरभ चातक, श्री दिनेश रावत, श्री हेमंत, श्री राहुल पचुरी, श्री बेदी धामा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता धरने में शामिल हुये।
Leave a Reply