दिल्ली: अन्तर्राज्यीय ‘इमीग्रेशन रैकेट’ का खुलासा, IGI एयरपोर्ट ACP बिजेंद्र सिंह, SHO यशपाल सिंह, SI नीतू बिष्ट, राजकुमार व ASI प्रदीप की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय ‘इमीग्रेशन रैकेट’ का खुलासा करते हुए रैकेट के मास्टरमाइंड सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस दल के साथ आरोपी

पकड़े गए आरोपियों से IGI एयरपोर्ट थाने में दर्ज चीटिंग के चार मामलों का खुलासा हुआ है।

गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, IGI एयरपोर्ट के डीसीपी संजय त्यागी के मार्गदर्शन, ACP बिजेंद्र सिंह के निर्देशन तथा IGI एयरपोर्ट थाने के SHO यशपाल सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट, सब इंस्पेक्टर राजकुमार, व थानेदार प्रदीप शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

Ps IGI एयरपोर्ट SHO यशपाल सिंह (कुशल नेतृत्व)

धरे गए आरोपियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड मनजिंदर सिंह, पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी मकान नंबर 245, सेक्टर 125, सन्नी एन्क्लेव, खावव, मोहाली (पंजाब), 58 वर्षीय बलजिंदर सिंह उर्फ तेजा, पुत्र मिल्खा सिंह, निवासी 71/27, F/F, प्रेम नगर, जनकपुरी (दिल्ली), हरसिमरणजीत, प्रियंका, रमनलालखोड़ीदास, और शांतिबेनरमनलालखोड़ीदास के रूप में हुई है।
बता दें कि उपरोक्त आरोपियों में मनजिंदर सिंह व बलजिंदर सिंह पेशे से एजेंट हैं, जो भोले-भाले लोगों को विदेश में बसने का आकर्षक सब्जबाग दिखाकर, विदेश भेजने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठते। फिर उन्हें फर्जी दस्तावेज के जरिये विदेश भेजने के धंधे में संलग्न थे। जबकि पकड़े गए अन्य चारो आरोपी यात्री हैं, जो फर्जी दस्तावेज के जरिये विदेश जाने की कोशिश में थे।
जानकारी के लिये बता दें कि गिरोह के मास्टरमाइंड मनजिंदर सिंह के खिलाफ 5 मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा यह वर्ष 2020 में IGI एयरपोर्ट थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 49 में वांछित आरोपी भी है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।