दिल्ली: अन्तर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर/गैंगस्टर/वांटेड/इनामी ‘बले’ धरा गया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिशा-निदेश पर ड्रग्स कारोबार के सफाए के लिये लगातार प्रयासरत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में गठित स्पेशल सेल (NDR) की टीम को

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली व उत्तरप्रदेश के दर्जनों संगीन मामलों में संलिप्त अन्तर्राज्यीय गैंगस्टर/ड्रग्स सप्लायर/अब्सेंट बीसी/वांटेड/इनामी खूंखार अपराधी ‘बले’ को उत्तरप्रदेश के बदायूं इलाके से गिरफ्तार कर लिया है, संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देश पर ड्रग्स माफियाओं पर नकेल कसने व ड्रग्स कारोबार के सफाए के लिये लगातार प्रयासरत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर IPS संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (NDR) के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाह, ACP ललित मोहन नेगी, ACP हृदय भूषण, इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल खोखर, उमेश कुमार, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार, थानेदार ओमबीर सिंह त्यागी, नरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, नीरज, सत्यदेव राणा, रविंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल दीपक यादव, नवीन, अंकित त्यागी, नेतराम जाट, ललित त्यागी, कपिलदेव यादव, मुकेश, धर्मराज, अमित यादव, ललित राठी, अवधेश तोमर, अरुण कुमार, कांस्टेबल विकास यादव, राजवीर और अंकित चौधरी शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (कुशल मार्गदर्शन)

धरे गए अन्तर्राज्यीय दुर्दांत अपराधी की पहचान 56 वर्षीय अबरार उर्फ बले, पुत्र सुलेमान, निवासी गांव हुसैनपुर, थाना कुंवर गांव, जिला बदायूं, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार त्यागी (मेहनत रंग लाई)

पुलिस टीम के हत्थे चढ़े इस खतरनाक अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इसके खिलाफ दिल्ली व उत्तरप्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, नेशनल सिक्युरिटी एक्ट सहित कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं NDPS एक्ट के एक मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।