दिल्ली: अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ साथी सहित धरा गया अन्तर्राज्यीय सप्लायर, आउटर डिस्ट्रिक्ट के DCP समीर शर्मा के मार्गदर्शन में Ps मुंडका SHO गुलशन नागपाल, CT सोनू व आकाश की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने होली के मौके पर राजधानी में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर सोहित को शराब की बड़ी खेप के साथ, उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी सहित होली की अहले सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया।
यह कामयाबी मिली है, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी समीर शर्मा के मार्गदर्शन तथा मुंडका थाने के SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार कांस्टेबल सोनू व आकाश शामिल थे।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए आरोपियों से हरियाणा से लाई गई अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ, शराब तस्करी में इस्तेमाल एक टीएसआर (ऑटो) की बरामदगी भी हुई है।

SHO इंस्पेक्टर गुलशन नागपाल (कुशल नेतृत्व)

मुंडका थाना क्षेत्र स्थित टिकरी कलां इलाके से टीएसआर सहित, आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब दोनो आरोपी शराब की बड़ी खेप लेकर दिल्ली में अन्य शराब तस्करों को अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहे थे।
धरे गए आरोपियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड व अवैध शराब का अन्तर्राज्यीय सप्लायर 42 वर्षीय सोहित, पुत्र राजकुमार, निवासी गांव जस्सोर खेड़ी, जिला झज्जर (हरियाणा) और 22 वर्षीय रविंद्र, पुत्र फोटोलाल, निवासी 310, झुग्गी रेलवे लाइन, रामा रोड, राखी मार्किट, जखीरा (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि पकड़े गए अपराधियों में सोहित के खिलाफ पहले से एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।